2 भाई कर रहे थे तंत्र विद्या, एक की मृत्यु हुयी तो दूसरा करने लगा जीवित

9
यूपी से अन्धविश्वास से जुडी एक घटना की खबर आयी है | खबर के अनुसार 2 भाई तंत्र विद्या के सहारे किसी शिवलिंग की प्राप्ति के  लिए साधना कर रहे थे | इस दौरान एक भाई की मौत हो गयी, तो दूसरा भाई मृत भाई के शव को कई दिनों तक अपने कमरे में रखकर जीवित करने के लिए तंत्र विद्या करने लगा |
इसके बाद गांववालों के सूचना देने पर पुलिस में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया | पुलिस ने मृत व्यक्ति के भाई को भी अपनी हिरासत में ले लिया है |
रिपोर्ट के अनुसार ये घटना लखनऊ के इटौजा थाना क्षेत्र के उसरना गाँव की है | यहाँ बृजेश नाम का शख्स अपनी माँ, भाई, पत्नी और 3 बच्चो के साथ रहता था |
बृजेश के परिवार के बताया कि बृजेश और उसका भाई फूलचंद किसी शिवलिंग की प्राप्ति के लिए कई दिनों से तंत्र विद्या कर रहे थे | बृजेश कमरे में नग्न होकर पूजा करता था | इस दौरान एक दिन उसकी मौत हो गयी |
भाई की मौत के बाद फूलचंद अपने भाई को जिन्दा करने के लिए तंत्र विद्या करने लगा | उसने अपने घरवालों को भी धमकाया कि अगर उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया या उसे रोका, तो उसका नाश हो जायेगा  | इसके बाद फूलचंद अपने भाई के शव को कमरे रखकर पूजा करने लगा |
इसकी भनक जब आस पड़ोस के लोगो को लगी तो उन्होंने परिवार से बृजेश के बारे में पूछताछ की | लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला | साथ ही उन्होंने घर का दरवाजा भी नहीं खोला | इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया | इसके बाद पुलिस के आने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को दरवाजा तोडना पड़ा |
पुलिस ने अंदर पाया कि बृजेश का शव जमीन पर पड़ा हुआ है, उसमे से बदबू आ रही है | उसका भाई फूलचंद उसके पास में नग्नावस्था बैठकर तंत्र साधना कर रहा है | पुलिस ने कहा कि शव से बदबू आने की वजह से शव का पोस्टमार्टम करना भी मुश्किल हो गया |
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई अन्धविश्वास में यकीन रखते थे | वे किसी शिवलिंग की प्राप्ति के लिए तंत्र विद्या कर रहे थे | बृजेश की मृत्यु को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रताड़ना की वजह से बृजेश की मृत्यु हुयी है | मृत्यु के बाद फूलचंद अपने भाई को जीवित करने की कोशिश करने लगा और परिवार को विघ्न ना डालने को कह दिया | हालाँकि अब फूलचंद पुलिस की गिरफ्त में है |
आस पास रहने वाले लोगो का कहना है कि वे दोनों ही भाई लम्बे समय से तंत्र मंत्र कर रहे थे | फूलचंद ने कहा था कि वो सातवे दिन अपने भाई को जीवित कर देगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.