दरअसल नये साल की शुरुआत में कुछ ग्रह अपने स्थान बदल रहे है. ग्रहों के स्थान बदलने का फायदा मुख्य रूप से इन 5 राशियों के जातको को भरपूर तरीके से होने वाला है. तो ऐसे में हम आपको आज बतायेंगे कि किस किस व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है. आइये जानते है इन राशियों के बारे में … महादेव की कृपा से नये साल में 5 राशियों का भाग्य चमकने वाला है. ये राशियाँ है – मिथुन राशि, कुम्भ राशि, कर्क राशि, मेष राशि और सिंह राशि. ये सभी राशि वाले लोग नये साल में बहुत ज्यादा भाग्यशाली रहने वाले है. आने वाले नये साल आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर आने वाला है.
भगवान शिव की अगर किसी पर कृपा हो जाती है तो फिर उनके भक्तो का काल भी खुद कुछ नही बिगाड़ पाता है ऐसे में साल पर भगवान शिव का इन 5 राशियों के जातको पर हाथ रहने वाला है. जिससे इनके जीवन में किसी प्रकार का दुःख और पैसो की तंगी नही होगी.