2021 – बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

13

बेरोजगारी भत्ता योजना वैसे तो केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इस योजना का एक ऐसा पहलू भी है जिसमें राज्य की अहम भूमिका होती है । Berojgari Bhatta के अंतर्गत केंद्र सरकार 50 फ़ीसदी और राज्य सरकार 50 फ़ीसदी भत्ता देने की जिम्मेवार होती है यानी यह योजना 50:50 के तौर पर काम करती है । अगर आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा कोई भी भत्ता योजना नहीं चलाई जा रही है तब आप बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी 50 फ़ीसदी का रकम आपको मिलना था वह भी नहीं मिल पाएगा ।

बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।

  • ◆ सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । mnssby , 7 nischay , ( यहाँ क्लिक करें )
  • ◆ आपके सामने कुछ ऐसा दिखाया गया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको New Applicant Registration के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ◆ अब आपको यहां पर अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी । जैसे कि , आवेदक का प्रथम नाम , मध्य नाम और अंतिम का नाम के साथ ही आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा ।
  • ◆ अब आपको यह चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे हैं या खुद से ऑनलाइन ।
  • ◆ सारी जानकारी भरने के बाद आपको फोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा ।
  • ◆ जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा
  • ◆ आपके सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC, SHA, KYP जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें ।
  • ◆ चयन करते ही आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके Email Id और Mobile Number पर User Name और Password भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप Login कर पाएंगे
  • ◆ Login करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जो User Name और Password आया है उसकी बदौलत Login कर ले ।
  • ◆ लॉग इन करने के बाद आपसे एक कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी जिसको दर्ज कर आप अपने आवेदन को अंतिम रूप दे सकते हैं ।
  • ◆ जब आप अपनी सारी जानकारी दर्ज कर देते हैं और एप्लीकेशन को अंतिम रूप देते हैं तब आपको एक registration number दिया जाता है जिसके बदौलत आप अपने आवेदन की स्थिति को भविष्य में जांच सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.