आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है, इस टूर्नामेंट का मुख्य मुकाबला 22 अक्टूबर से खेला जाएगा। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करने वाली है, जिस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई है। लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि भारत-पाक मुकाबले से पूर्व एक बार फिर से दोनों क्रिकेट बोर्ड में कारगिल युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। जिससे ऐसा लग रहा है कि यह टूर्नामेंट का भारत-पाक मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है।
23 अक्टूबर के भारत-पाक मुकाबले से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि, 2023 के एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, जैसा कि मालूम हो 2023 की एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। बीसीसीआई की डिमांड है पाकिस्तान के बदले किसी और स्थल पर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट करवाया जाए। जब से यह खबर मीडिया में चलने लगी उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक फैसला ले लिया है।
बीसीसीआई के फैसले के बाद पीसीबी ने भी एक अहम फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल 2023 में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आ सकती है, वह इस टूर्नामेंट से पीछे हट सकती है। जैसा कि मालूम हो अगले साल 2023 में भारत की सरजमीं पर आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाएगा, जो अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले ऐसा लगता है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड आमने सामने आ चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान नहीं जाना और पाकिस्तान टीम का भारत नहीं आना। दोनों क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति भी कुछ अजीब टाइप की होगी, जो बिल्कुल 1999 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय भारत पाक युद्ध कारगिल के समय हुई थी। आगे जो भी हो लेकिन इससे पहले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 मे खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले का रोमांच और बढ़ा देगा।