3 वनडे के लिए टीम इंडिया का एलान, युवी समेत तीन स्टार खिलाड़ी बाहर

10 सितंबर, मुंबई  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्य टीम इंडिया का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव औऱ मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, दोनों खिलाड़यों को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया गया था।

युवा स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और यजवेंद्र चहल पर सिलेक्शन कमेटी ने फिर भरोसा जताया है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर को दोबारा मौका नहीं मिला है। शार्दुल ने लंका के खिलाफ दो मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया था।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को श्रीलंका सीरीज के बाद इस सीरीज के पहले तीन मैचों में भी आराम दिया गया है। वहीं युवराह सिंह को भी इस सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 सितंबर को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा अगले दो वनडे मैच कोलकाता को इंदौर में खेले जाएंगे। चौथा वनडे बेंगलौर और पांचवां वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्यw रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

Leave a Reply

Your email address will not be published.