3 भारतीय खिलाड़ी जो 99 रनों पर बैटिंग करते हुए भी मारेंगे सिर्फ छ्क्का, नहीं समझते नर्वस 90s का मतलब

9

आप ने कई बार देखा होगा, जब भी कोई खिलाडी नर्वस 90s में आता है तो उसका स्ट्राइक रेट कम हो जाता है। लेकिन कई ऐसे खिलाडी भी है जो इसके बावजूद बडे शोट्स खेलना पसंद करते है। आज हम आप को इस आर्टिकल में ऐसे 3 खिलाडी के बारे में बताने जा रहे है जो नर्वस 90s के बावजूद बडे शोट्स लगाते है। तो आइए इन खिलाडीयों के बारे में विस्तार से जानते है।

1. वीरेन्द्र सहवाग

इस लिस्ट में पहला नाम भारत के विस्फॉटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग का शामिल है। सहवाग इनिंग की पहली गेंद से ही अटैक करते थे। सहवाग अटैक को ही अपना सर्वश्रेष्ठ हथियार मानते थे। सहवाग के नाम पर इंटरनेशनल में 38 शतक दर्ज है।

सहवाग ने सिर्फ शतक ही नहीं बल्कि दोहरे और तीसरे शतक भी जडे है। सहवाग उन बल्लेबाजों में से है जो कि 99 रन पर भी बेटिंग करते है तो छक्का मारकर शतक पूरा करने में विश्वास रखते है।

2. ईशान किशन

बता दें कि ईशान किशन भी भारत के मध्यक्रम के विस्फॉटक बल्लेबाज है। हाल में ही किशन ने आफ्रिका के खिलाफ टी20 में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच में शतक के करीब होने के बाद भी उन्होंने बडा शॉर्ट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।

इस मैच के बाद किशन ने कहा कि, “मैं आसानी से छक्के मार सकता हूं, इसलिए स्ट्राइक रोटेट करने में ज्यादा ध्यान नहीं देता। आईपीएल में भी किशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रनों का है। ईशान किशन भी नर्वस 90s” में गेंदबाजों को छक्का जडने वाले बल्लेबाज है।

3. पृथ्वी शॉ

बता दें कि पृथ्वी शॉ भी सहवाग की तरह एक विस्फॉटक ओपनर बल्लेबाज है। पृथ्वी भी स्ट्राइक रोटेट में कम ही भरोसा दिखाते है। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें इतने खास ज्यादा मौके नहीं मिले है। लेकिन इंटरनेशनल वन-डे में 119.7 का स्ट्राइक रेट वहीं टेस्ट में 86 का स्ट्राइक रेट है।

दुनिया की सबसे कठिन लीग आईपीएल में पृथ्वी ने 147.4 की स्ट्राइक रेट से अबतक 1077 रन बनाए है। छोटे कद का ये खिलाडी अपने नर्वस 90S के दौरान गेंदबाजों को छक्का मारने का दमखम रखता है। आईपीएल में पृथ्वी शॉ का सर्वश्वेष्ठ स्कोर 99 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.