केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि करीब 6 महीने से फिल्म और टीवी सीरियल प्रोडक्शन बंद पड़ा है। अनलॉक के दौरान कुछ राज्यों में मंजूरी देने के बाद आंशिक रूप में शुरू हुआ। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज इस संदर्भ में एसओपी जारी की। एसओपी में सुझाव दिया गया है कि जो किरदार निभा रहे हैं वो मास्क नहीं लगाएंगे और बाकी सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते सभी कलाकार अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। सभी तरह के कार्यक्रमों की शूटिंग बंद चल रही है। मनोरंजन जगत को फिर से शुरू किए जाने की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही है। क्योंकि छोटे व मध्यम कलाकार भी घोर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कई कलाकार ऐसे भी हैं जो आर्थिक संकट के चलते इलाज के आभाव में दम तोड़ चुके हैं।
The shooting of films and tv serials can be resumed now while following the norms of social distancing and wearing of masks except for the people who are being recorded on camera: Prakash Javadekar, Union Minister for Information & Broadcasting #COVID19 https://t.co/bhG9mtPkw4
— ANI (@ANI) August 23, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने फिल्मों की शूटिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर कुछ फिल्मों की शूटिंग फिर से चालू हो गई है। ऐसे में अब सरकार ने फिल्मों के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए हैं।