घर बैठे जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कांटे

21

यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बिहार सरकार द्वारा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है जिसे Apna Khata Bihar के माध्यम से देखा जा सकता है ।

  • सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट , बिहार भूमि पर जाना होगा । , Bihar Bhoomi bhulekh पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Bihar Bhoomi , bhulekh , Apna khata , Online Lagan Bihar

  • ➡️ Home Page पर आपको Online Lagan का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Online Lagan ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Apna khata

Online Lagan Bihar

  • ➡️ यहां आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी , सबसे पहले जिला का नाम , अंचल नाम , हल्का नाम,मौजा नाम ।
  • ➡️ और अपने जमीन की जानकारी जैसे कि खाता नंबर , प्लॉट नंबर, पृष्ठ नंबर, रैयत नाम जो भी मौजूद हो उसे दर्ज ।
  • ➡️ दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें , और खोजे के बटन पर क्लिक ।
  • ➡️ खोजे के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको बकाया देखे का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप बकाया देखेंगे वहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इस पेमेंट का प्रयोग कर आप अपने लगान का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.