लेकिन ऊपर से गॉर्जस और स्मार्ट दिखने वाले ये सितारें नशे में डूब जाते हैं। बॉलीवुड पार्टियों में शराब का सेवन आम सी बात है और सितारों का धुत रहना भी आम सा ही हो गया है। हालांकि, शराब पीकर ये सितारें कैसी हरकते करते हैं आज हम आपको वही बताने जा रहे है। कुछ सितारों ने तो नशे की हालत में दूसरे पर हाथ भी उठा लिया है, वहीं किसी ने सेट पर ही तमाशा बना दिया।
विद्या बालन (Vidya Balan)
विद्या बालन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जो अपनी अलग कलाकारी के लिए पहचानी जाती हैं। विद्या बालन हीरो के बिना ही फिल्मों में जान दे देती हैं। लेकिन अगर वही विद्या बालन फिल्म के सेट पर नशे धुत में पहुंचकर तमाशा करने लगे तो। यकीनन हैरानगी वाली बात है लेकिन ये सच है। सुजॉय घोष की फिल्म कहानी में विद्या बालन नशे की हालत में पहुंची जिसके बाद उन्होंने वहां खूब तमाशा किया जिससे परेशान होकर सुजॉय ने उस दिन शूटिंग कैंसिल कर दी
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के दबंग खान के बहुत किस्से हैं। सलमान खान अक्सर शराब के धुत में नजर आते हैं। एक बार तो उन्होंने नशे की हालत में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर हाथ उठा दिया था। उस वक्त रणबीर कपूर टीनेजर थे। तब सलमान के पिता सलीम खान उन्हें लेकर रणबीर के घर पहुंचे और माफी मंगवाई थी।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
शराब ने मनीषा कोइराला की जिंदगी अस्पताल के बेड तक ले गई थी या यूं कहे कि मौत के मुंह तक। मनीषा की जिंदगी में काफी तकलीफ हुई। नाना पाटेकर से धोखा खाने के बाद उन्होंने एक नेपाली बिजनेसमैन से शादी कर ली और ये शादी भी कुछ दिनों में टूट गई।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel)
अमीषा पटेल पर साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार से डेब्यू किया था। ये फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन इसके बाद कुछ फिल्मों में करने के बाद अमीषा का स्टारडम धीमा पड़ रहा था।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
रणबीर कपूर भी कई पार्टियों में ड्रग का सेवन करते नजर आते हैं। खुद रणबीर ने कबूला था कि वह शराब के लती हो गए थे और वह रियल लाइफ में खूब शराब पीते हैं।