शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। लेकिन कभी—कभी बाघ के सामने भी ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि उसको भी शिकारी कुत्तों के सामने दुम दबाकर भागना पड़ जाता है। यह सुनने में भले ही अटपटा लगे कि बाघ जंगली कुत्ते से कई गुना बड़ा होता है, भला वह कैसे जंगली कुत्ते के सामने दुम दबाकर खड़ा रह सकता है। लेकिन यह सच है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में dhole, जो अलग किस्म का शिकारी कुत्ता होता है, वह दो बाघों खुलेआम चुनौती देते हुए उनपर भौंक रहा है।
Some sightings are Rare and some are lifetimers. Watch this clip from TATR with full sound. Sonam is the Tigress and the dhole is somehow instigating her. All credits to Barsha Choudhury.@ParveenKaswan @surenmehra @SudhaRamenIFS @RandeepHooda @jayotibanerjee @Saket_Badola pic.twitter.com/u1AtGgJd6q
— WildLense® (@WildLense_India) December 6, 2020
WildLense India ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो साझा किया है। यह वीडियो Tadoba Andhari National Park का है। इस वीडियो में दो बाघ दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों बाघों को देखकर एक शिकारी कुत्ता उन पर भौंक रहा है। इन दोनों बाघों में एक बाघिन है जिसका नाम सोनम है। वर्षा चौधरी ने इस वीडियो को बनाया है।
इस वीडियो में देखा जा रहा है दो बाघ शिकारी कुत्ते को घूर रहे है और शिकारी कुत्ता इन पर भौंक रहा है। कुत्ता शायद यह कह रहा है कि यहा से चले जाओ। आसपास से जो लोग वीडियो बना रहे हैं उनकी आवाजें आ रही हैं।
Some sightings are Rare and some are lifetimers. Watch this clip from TATR with full sound. Sonam is the Tigress and the dhole is somehow instigating her. All credits to Barsha Choudhury.@ParveenKaswan @surenmehra @SudhaRamenIFS @RandeepHooda @jayotibanerjee @Saket_Badola pic.twitter.com/u1AtGgJd6q
— WildLense® (@WildLense_India) December 6, 2020
वहीं इस वीडियो से एक संदेश जरूर मिलता है जंगली जानवर भी स्पेस के लिए आवाज उठाते हैं। फिलहाल जंगली कुत्ता बिना किसी भय का बाघ का तंग कर रहा है।