कुछ ऐसा ही वास्तु बताने जा रहे है जिसे कर के आप अपनी परेशानियों को सही कर सकते है.
1. सबसे पहले आपके लिए बता दें कि अंडाकार सफेद पत्थर यह बहुत शानदार है। जिस घर में अंडाकार सफेद रंग का पत्थर होता है। उसके घर में लक्ष्मी स्वयं आ जाती हैं और घर में शांति बनी रहती है। जरूर रखें इसे घर मे .
2.शुभ जोड़ा: यदि वास्तुशास्त्र के अनुसार बाते जाए तो घर में हंस या हिरण के जोड़ों को रखने से चमत्कारिक लाभ मिलता है. इससे दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है और भाग्य भी खुलता है ।
3. पिरामिड: पिरामिड की आकृति उत्तर-दक्षिण अक्ष पर रहती है। इस कारण से यह ब्रह्मांड में व्याप्त ज्ञात व अज्ञात शक्तियों को स्वयं में अपने अंदर समाहित कर पिरामिड अपने अंदर एक ऊर्जापूर्ण वातावरण तैयार करता है, जो जीवित या मृत, जड़ व चेतन सभी तरह की चीजों पर अपना प्रभा छोडता है । आप जरूर रखें अपने घर मे।
4. मोर के पंख: आपको बता दें की मोर के पंख को भाग्यशाली होता है। अपने घर में मोरपंख हो तो कीड़े-मकोड़े और छिपकली नहीं आती हैं और भूत-प्रेत की बाधा भी नष्ट हो जाती है । आप हो सके तो इसे घर मेजरूर रखें ।