भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का सूखा 15 सालों बाद खत्म नहीं कर सकी। इसलिए साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप के लिए अभी सही तैयारियां बीसीसीएल शुरू कर दी है। जैसा कि आपको मालूम हो 2022 की T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच करके करारी शिकस्त खाकर बाहर हो गई थी। इसके बाद बीसी अधिकारियों की आंखें खुली है और वह अब 2024 के लिए अभी सही टीम तैयार कर रही है। टीम 4 ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है जो 2024 के वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्लेयर बन कर खेल सकते हैं। भाई हम इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा करते हैं।
1- रवि बिश्रोई
रवि बिश्नोई राजस्थान के रहने वाले युवा स्पिनर है। वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है उन्हें कप्तान शिखर धवन लगातार मौका दे रहे हैं। इससे पहले बीसीसीआई उन्हें 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप परी ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाह रही है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है लखनऊ सुपर ज्वाइन की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
2- उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले उमरान मलिक भारतीय टीम में तेज गेंदबाज का सूखा खत्म कर सकते हैं। उन्हें आईलैंड दौड़ के लिए चुना गया था उसके बाद से उन्हें टीम में नहीं लिया गया है। वह 150 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। इसलिए बीसीसीआई की नजर उसकी विशेष खिलाड़ी पर जरूर है। तुम का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं।
3- संजू सैमसन
केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसंग का 2024 T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खिलाड़ी बन कर निकल सकते हैं। उन्हें वर्तमान न्यूजीलैंड दौरे पर में शामिल किया गया है। पिछले 2022 के T20 वर्ल्ड कप में उन्हें नाचना देना कितने क्रिकेट दिग्गजों ने आलोचना की थी। लेकिन अब बीसीसीआई इस युवा क्रिकेटर को तो जीत दे रही है कि वह आगे चलकर के बेहतरीन खेल दिखाए। संजू सैमसन को दिनेश कार्तिक की जगह पर तैयार किया जा सकता है, वह उनका स्थान ले सकते हैं।
4- पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज की कमी पृथ्वी शा पूरी कर सकते हैं। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश पर नहीं चुने जाने पर अपनी कसक भी निकाली थी। आखिरकार इससे उन्हें भी 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल करने के लिए अभी से तैयार कर सकती है। आगे चलकर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिलनी पक्की है।