17 जुलाई 1971 को जन्मे रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। आज रवि किशन न सिर्फ एक बेहतर अभिनेता बल्कि राजनेता भी बन चुके हैं। जी हाँ, वह संसद के मेंबर हैं। भोजपुरी फिल्मों से लेकर उनके राजनीति में जाने तक का सफ़र काफी दिलचस्प रहा है। बता दें कि उन्होंने साल 2006 में जाने-माने रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लिया था।
20 करोड़ की जमा पूंजी है रवि किशन के पास
फिल्मो में काम करने के बाद अब रवि किशन ने अपने कदम पॉलिटिक्स की और बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि रवि किशन ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत साल 2014 में कांग्रेस के साथ की थी। कांग्रेस के साथ वह जौनपुर में चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन किस्मत के साथ ना देने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था और बीजेपी पार्टी में चले गए।
इस पार्टी में होने के चलते उन्हें जीत प्राप्त हुई। साल 2019 में जब रवि किशन ने लोक सभा के चुनाव के लिए हलफनामा दिया। उसमे रवि किशन के पास 20 करोड़ की जमा पूंजी है। यही नहीं उनके पास बी एम डब्ल्यू , मर्सिडीज, जैगुआर जैसी महंगी महंगी गाड़ियां भी हैं।