टीआरपी के हेरफेर और ओटीटी सामग्री के रेगुलेशन को लेकर लोक सभा सांसदों के सवालों के जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है और हर मामले में नए दिशानिर्देशों को जारी करेंगी।
किसने की है सिफारिश
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, जावडेकर ने कहा कि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएनएआई) ने मंत्रालय को ओटीटी डिजिटल सामग्री के लिए एक स्व-नियामक तंत्र विकसित करने का आश्वासन दिया है। कानून के तहत प्रतिबंधित सामग्री पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया और हितों के टकराव के मसले भी थे।
जावडेकर ने कहा कि मिल रही शकायतों के बाद मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और आईएएमएआई के साथ कई दौर की बातचीत की। उन्होंने टीआरपी में हरफेर के मामले पर कहा कि, बार्क डिसीप्लिनरी काउंसिल का कहना है कि उसने पैनल की शुचिता बनाए रखने के लिए कार्यवाई की और सैंपल में हेरफेर करने वालों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने एक समिति गठित की है जिसने माप पद्धति और रेटिंग एजेंसियों और ऑडिट की संरचना में ढांचागत बदलाव करने की सिफारिशें की है”।