आईपीएल : शाहरुख, अजहरुद्दीन सहित इन युवा खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

10

इस बार युवा खिलाड़ियों पर सभी की नज़रे होंगी, जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए हैं। खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी में कुल 291 नाम शामिल हैं। इस बीच खबर आ रही है कि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम नीलामी से पहले ही वापस ले लिया है। इन 291 खिलाड़ियों में से 164 खिलाड़ी भारतीय हैं। वहीं 124 खिलाड़ी विदेशी हैं। आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी टीमों को 61 खिलाड़ियों का चयन करना है। इन भारतीय युवा खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की होगी नज़र।

शाहरुख खान
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शाहरुख पर सभी फ्रेंचाइजियों की नज़र होगी। वर्ष 2020 में हुई मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस साल भी उनका लाजवाब प्रदर्शन जारी है। टी-20 मैचों के लिए शाहरुख अच्छे खिलाड़ी हैं। इस वर्ष हुई मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने चार मैचों में  220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

अर्जुन तेंदुलकर
सचिन के बेटे अर्जुन भी इस बार आईपीएल खेल सकते हैं, उन्हें पहली बार आईपीएल की बोली शामिल किया गया है। अर्जुन भी एक ऑलराउंडर हैं। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन
केरल के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सिर्फ 37 गेंदों में शतक ज्यादा है। उन्होंने 53.50 रन रेट से 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए थे। अजहरुद्दीन विकेटकीपर बल्लेबाज ने जिन्होंने 19, टी-20 मैचों में 144.80 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं।

केदार देवधर
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बड़ौदा के केदार ने दूसरा सबसे उच्चतम स्कोर बनाया है। उन्होंने ट्रॉफी में 349 रन 69.80 के रन रेट और 113.68 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

विष्णु सोलंकी
मुश्ताक अली टूर्नामेंट के 8 मैचों में 128.36 स्ट्राइक रेट विष्णु ने 267 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 21 चौके और 12 लम्बे छक्के मारे थे।

लुकमान मेरीवाला
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तेज गेंदबाज लुकमान ने 8 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.