सुबह पेट साफ नहीं होता क्या करें? एक बार आजमा कर तो देखिए घरेलू उपाय

10

लगभग 70% लोगों को होती है वो है पेट से जुड़ी समस्या क़ब्ज़ की जिससे सुबह पेट अच्छे से साफ़ नही होता तो दिन भर निकलना मुश्किल हो जाता है। सुबह जब तक पेट खुल कर साफ़ न हो तब तक व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक शांति नहीं मिलती और इसके साथ साथ पेट खुल कर साफ़ न होने से आपको कब्ज की समस्या भी उतपन हो सकती है।

आइये जानें तुरंत पेट साफ करने के तरीके, पेट साफ करने के घरेलू नुस्खे, पेट साफ करने की दवा,पेट साफ कैसे रखें, पेट साफ करने के आसन, पेट साफ करने की अंग्रेजी दवा, पेट साफ न होने के कारण, तुरंत पेट साफ कैसे करे, पेट साफ करने के घरेलू उपाय इन हिंदी, पेट साफ करने की दवा और पेट सफा चूर्ण।

आवश्यक सामग्री :

  • 3-5 ग्राम त्रिफला पाउडर
  • एक चम्मच शहद
  • एक गिलास गरम पानी

बनाने की विधि और सेवन का तरिका :

रात को सोने से पहले 1 चम्मच शहद में 3-5 ग्राम त्रिफला पाउडर को 1 गिलास गर्म पानी के साथ मिलकर इसका सेवन करना है ऐसा करने से पहले दिन से आपको कब्ज में आराम देखने को मिलता है और आपके पेट के सभी रोग समाप्त हो जाते है। इसीलिए पेट की समस्या या कब्ज की समस्या के रोगी को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। आपका पेट सुबह पानी की तरह साफ़ और हल्का हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.