विराट कोहली ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, की ये खास अपील

10

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका सोमवार को लगवाया। कप्तान कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में टीका लगवाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जल्द से जल्द लोग वैक्सीन लगवाएं। वहीं इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लिया। इंस्टा पर इशांत ने पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से अपील करते हुए करते हुए लिखा कि आप सभी जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं।

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करना शुरू किया है। दोनों ने ही लोगों से अपील की है कि इस मुहीम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर अपना योगदान दें। इस बीच देखने को मिल रहा है कि लोग विराट और अनुष्का की इस मुहीम में काफी तेजी से जुड़ रहे रहे हैं। विराट और अनुष्का ने दो करोड़ रूपए की राशि देकर इस मुहीम की शुरुआत की थी, जिसके बाद सिर्फ 24 घंटे में ही फंड में तीन करोड़ साठ लाख रूपए इकट्ठा हो गए हैं।

विराट के आलावा टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने भी वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। गौरतलब है कि देश में कोरोना की सुनामी के बीच भारत में कोरोना टीकाकरण के अभियान की भी रफ्तार तेज हुई है। एक मई से देश में 18 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हुई है। इसके बाद कई बड़े सेलिब्रिटी वैक्सीन लगवा रहे हैं और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन ही लोगों की जान बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.