ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर लगा बाल शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10

स्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian cricketer) पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और पुलिस आरोपी क्रिकेटर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हमेशा अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स (Aaron summers) (25) पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। समर्स पर दो अलग-अलग बाल यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पुलिस ने उन्हें पिछले ही सप्ताह गिरफ्तार किया था और आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के मोबाइल फ़ोन में बाल उत्पीड़न के वीडियो हैं।

मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान दिया है। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा है कि मामले की जानकारी एनटी क्रिकेट को दे दी गई है। सुरक्षा नीति के तहत हमारे सदस्य पर कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जानकारी अधिकारियों को हैं और अब मामला पुलिस के हवाले है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पॉल लॉसन ने एरॉन समर्स की हरकत को घिनौना बताया है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेटर का यह बर्ताव वीभत्स है। अपने बचपन का पूरा आनंद लेने का मौका बच्चों को मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि बच्चों में इस बात का डर हो कि कोई तुच्छ इंसान घिनौने इरादों के साथ पहुंच सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स अबु धाबी टी-10 लीग में डेक्कन ग्लैडिटर्स की टीम की तरफ से खेले चुके हैं। ऐसा करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। समर्स पाकिस्तान कप में सदर्न पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। तो वहीं 2017 में होबार्ट हरिकेंस के लिए समर्स बिग बैश लीग में भी खेले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.