11वीं के छात्र संग फरार हुई महिला टीचर, घर पर रोजाना देती थी 4 घंटे ट्यूशन

10

हरियाणा के पानीपत शहर से एक चौकाने बाली खबर सामने आई है। यंहा एक महिला स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट को लेकर ही फरार हो गई। जिसके बाद इलाके में बबाल मच गया। आनन् फानन में लापता छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपने बेटे को खोज लाने की गुजारिश की।

न्यूज़ चैनल आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला पानीपत की देशराज कॉलोनी का बताया जा रहा है, जंहा एक निजी स्कूल की टीचर अपने 17 साल के एक स्टूडेंट को बहकावे में लेकर लापता हो गई। बताया जा रहा है कि टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी।

घर पर रोज 4 घंटे पढ़ाती थी ट्यूशन

लापता छात्र के पिता अनुसार, उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया। लापता छात्र के पिता ने जब इस बारे में लेडी टीचर के घर पहुँच जानकारी मांगी तो पहले परिवार ने ना नुकुर की बाद में परिवार ने अपनी बेटी के गायब होने की भी बात स्वीकार की।

बताया जा रहा है कि गायब होने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है और आरोपी महिला उसकी क्लास टीचर है। नाबालिग छात्र पिछले दो सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था।

लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा। पुलिस के अनुसार, घर से फरार होते बक्त घर से कोई भी सामान लेकर नहीं गए। कीमती सामान में टीचर के हाथ में सिर्फ एक सोने की अंगूठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.