केवल 566 में घर लाएं एलपीजी सिलेंडर, सिर्फ इतने रुपये और देकर पाएं दोगुनी गैस

11

इसमें 6 अक्टूबर 2021 के बाद कोई भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। ज्यादातर परिवारों में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का ही प्रयोग किया जाता है। दिल्ली-मुंबई में इसकी कुल कीमत 899.50 रुपये है तो ये चेन्नई में 915.50 रुपये और कोलकाता में 926 रुपये है।

इसके अतिरिक्त आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 10 और 5 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के बारे में। यदि आप 5 किलो वाला कंपोजिट सिलेंडर अपने घर पर लाते हैं तो ये दिल्ली में आपको 566 रुपये का मिलेगा। तो वहीं आप केवल 68 रुपये ज्यादा खर्च करके दोगुनी गैस भी ला सकते हैं। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर का मूल्य दिल्ली में केवल 634 रुपये है।

क्या है कंपोजिट सिलेंडर की खासियत

पूरे 6 दशक के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने कई सारे चेंजेस किए हैं। बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर की अपेक्षा 7 किलो हल्का होता है। इसमें थ्री-लेयर होती हैं। ज्ञात हों कि अभी प्रयोग में लाए जाने वाले खाली सिलेंडर में 17 किलो का होता है और गैस भरने पर ये पूरे 31 किलो से कुछ अधिक पड़ता है। 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस मिलती है।

इस गैस की बढ़ गयी बढ़ी

ज्ञात हो कि एलपीजी गैस की बिक्री इससे बीते महीने के पहले 15 दिन की अपेक्षा में 4.85 प्रतिशत और सालाना आधार पर 9.47 प्रतिशत बढ़कर 12.8 लाख टन पर आ गई है। ये आंकड़े जनवरी, 2020 के पहले पखवाड़े के अपेक्षा में 15.25 प्रतिशत अधिक हैं।

एलपीजी की औसत कीमत 57.81 रुपये प्रति लीटर

गौरतलब है कि जनवरी-2022 को जारी रेट के हिसाब से दुनिया भर में एलपीजी की औसत कीमत 57.81 भारतीय रुपये प्रति लीटर है। फिलहाल अलग-अलग देशों में एलपीजी के रेट्स भी अलग अलग है। अलग अलग देशों की कीमतों में अंतर एलपीजी के लिए विभिन्न करों और सब्सिडी की वजह से है। सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ये सारा सामान प्राकृतिक गैस के रेट तक पहुंच है, पर फिर अलग-अलग टैक्स से कीमतें अलग-अलग होती हैं। जिसकी वजह से , रसोई गैस की खुदरा कीमत अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.