Corona ने देश में तोड़ा 8 महीने के रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में बढ़े इतने लाख मामले

11

देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में बड़ा उछाल देखने को मिला है। संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भारत में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 491 मरीजों की मौत हुई है। ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक देश में 9287 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.41 प्रतिशत हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख 24 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि महामारी की वजह से अब तक 4 लाख 87 हजार 693 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को देश में 2 लाख 23 हजार 990 मरीज ठीक हुए थे, जिसके बाद अब तक 3 करोड़ 58 लाख मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

159 करोड़ से ज्यादा लगाए गए टीके
देश में कोरोना वैक्सीनेशन को शुरू हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब तक 159 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। बुधवार को ही देश में 73 लाख 38 हजार 592 टीके लगाए गए हैं।

ओमिक्रोन के 9287 केस दर्ज
ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक देश में 9 हजार 287 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमे से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आ रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना के 19 लाख 35 हजार 180 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमे से 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना के 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उत्तर परेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 17776 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा जांचें बीते बुधवार को हुई थीं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या प्रदेश में 98 हजार 200 के पार पहुंच चुकी है। जबकि 20532 केस 24 घंटे में रिकवर हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.