टेलिकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ प्लान्स में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद से ही एयरटेल, जिओ और वोडाफोन को लेकर यूजर्स में काफी रोष है. इसी बीच यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए BSNL ने एक से बढ़कर एक सस्ते प्लान्स पेश कर रही है। जिससे यूजर्स बीएसएनएल की ओर रुख कर सके. यहां हम आपको BSNL के कुछ खास डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. जो, आपके के काफी काम का साबित हो सकता है.
BSNL Rs 13 रिचार्ज प्लान
BSNL का 13 रुपये वाला डेटा प्लान Mini के नाम से आता है. इस प्लान में आपको 2GB डेटा मिलेगा. इससे ब्राउजिंग, स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया ऐप्स यूज करने के साथ ही दूसरा काम भी कर सकेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है. जिसका, मतलब आपको यह 2GB एक दिन में यूज कर लेना होगा. अगर आप इस डेटा को एक दिन में इस्तेमाल नहीं कर पाते है तो इसमें डाटा रोल ओवर का विकल्प नहीं मिलता है.
BSNL Rs 16 रिचार्ज प्लान
इसके अलावा BSNL ने अपना 16 रुपये वाले डाटा प्लान पेश किया है. जिसमें आपको 2GB डाटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है. इस प्लान में कालिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है. बीएसएनएल का यह डेटा प्लान गुजरात समेत अन्य सर्किल यूजर्स के लिए है.
BSNL Rs 19 रिचार्ज प्लान
20 रुपये से कम में आने वाला BSNL का यह (Rs 19 रिचार्ज प्लान) तीसरा रिचार्ज प्लान है। अन्य दोनों प्लान की तरह इस प्लान में भी 2GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी भी एक दिन की है। चूंकि यह डेटा प्लान है, तो इसमें भी एसएमएस या वॉइस कॉलिंग जैसा कोई फायदा नहीं मिलता है।