विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ देने के बाद ये चर्चा तेज है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान आखिर कौन होने वाला है. ऐसे में भारत के अगले टेस्ट कप्तान की दौड़ में जहां एक ओर रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे देखा जा रहा हैं, तो भविष्य को ध्यान देते हुए केएल राहुल को भी टेस्ट कप्तान ऐसा बनाया जा सकता है.
पर साउथ अफ्रीका में उनकी कप्तानी में जब भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच में हार प्राप्त हुई तो इससे बीसीसीआई अभी काफी परेशान भी है. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि केएल राहुल एक ऑब्शन है, पर साउथ अफ्रीका में उनकी कप्तानी के नतीजों ने परेशानी में डाल दिया है.
फरवरी में सेलेक्शन कमिटी की बैठक
अधिकारी ने बताया कि, ‘रोहित की गैरमौजूदगी में केएल विकल्प हैं लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्हें जिस तरह की आलोचना मिल रही है वह हमारे लिए काफी परेशानी में डालने वाला है. चयन समिति की फरवरी में बैठक होने की संभावना है, जिसमें टेस्ट कप्तान पर चर्चा हो भी सकती है और नहीं भी, पर अभी जल्दी कोई टेस्ट सीरीज नहीं है तो वह अभी टेस्ट कप्तान का ऐलान करने में और समय ले सकते हैं.’
किस बारे में चर्चा होगी
अधिकारी ने कहा कि, ‘हमने नए टेस्ट कप्तान के बारे में चर्चा नहीं की है, लेकिन हां रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, लेकिन मेरे व्यक्तिगत विचार में उनकी फिटनेस टेस्ट कप्तानी के आड़े आ सकती है, मान लीजिए कि अगर उन्हें सभी प्रारूपों के लिए कप्तान बनाया गया तो क्या वह तीनो फॉर्मेट में अपनी फिटनेस के साथ न्याय कर पाएंगे? मुझे लगता है कि फिटनेस उनके रास्ते में आड़े आ रही है लेकिन साथ ही अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि वह फिट हैं तो उन्हें टेस्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है और साथ ही यह उनका फैसला है.’
गावस्कर ने भी उठाए थे सवाल
सुनील गावस्कर ने एक बातचीत में कहा कि, ‘केएल राहुल के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. केएल राहुल ने पिछले 2 IPL में केवल पंजाब किंग्स की कप्तानी की है. अगर आप IPL में भी केएल राहुल की कप्तानी को देखें तो भी पंजाब किंग्स ने पिछले दो सालों में कुछ खास नहीं किया है.’ गावस्कर ने इसके आगे बताया कि, ‘केएल राहुल ने इससे पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी या लिस्ट ए में भी कप्तानी नहीं की है. इसलिए जब आप उन्हें कप्तान के रूप में सोचते हैं तो आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होती है.’