हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस से संघर्ष की लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। जिसके कारण उन्होंने कुछ दिनों के लिए खुद को भारतीय टीम में चयन के लिए अनुपलब्ध बताया था। अब हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि वे अभी फिट हैं और खुद को स्ट्रांग महसूस कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं ऑलराउंडर की तरह ही खेलना चाहता हूं. मेरी तैयारी भी वैसी ही है. अगर कुछ गलत होता है तो मैं नहीं कह सकता. लेकिन अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. समय बताएगा कि मेरी तैयारी कैसी है.’
Hardik Pandya ने की MS Dhoni की तारीफ
इसी बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की। हार्दिक पांड्या ने कहा कि ”मैंने उनसे काफी कुछ सीखा. इतना नहीं उन्होंने मुझे काफी फ्रीडम भी दिया। वे हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे। पंड्या ने कहा कि अपने पहले मैच में मैं पहले ओवर में 22 या 24 रन देने की सोच रहा था. मुझे लगा कि यह मेरा पहला और आखिर मैच है। लेकिन दूसरे ओवर में माही भाई ने मुझे बुलाया और उसके बाद चीजें बदल गईं”
इस साल के IPL सीजन में कप्तानी करेंगे Hardik
पिछले साल आईपीएल 2021 में Hardik Pandya गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। इसके अलावा वह अपने बल्ले से भी कुछ कमाल करने में फेल रहे। जिसके बाद इस सीजन यानी आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया। लेकिन आईपीएल में शामिल हो रही नई टीम अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान बनाया हैं। इस पर हार्दिक ने कहा कि ”उनके कप्तानी करने का मतलब टीम में एक नया कल्चर और अच्छा माहौल बनाते हुए नया उदाहरण पेश करना है। मेरे नेतृत्व में टीम का माहौल सही बनाए रखने की होगी, जिसमें खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं होगा”