Micromax ने कम कीमत में लांच किया Galaxy S-सीरीज जैसा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और खूबियां

16

Micromax के इस नए स्मार्टफोन In Note 2 की कीमत 13,490 रुपए बताई जा रही है. जिसे मार्केट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. फोन को आप ब्राउन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. डिवाइस की सेल फ्लिप्कार्ट पर 30 जनवरी से शुरू की जाएगी. शुरुआती ऑफर के तहत आप फोन को 12,490 रुपए के डिस्काउंट प्राइस पर खरीद सकते है.

Micromax In Note 2 के फीचर्स

Micromax In Note 2 को 6.43-इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. जो, 1080 x 2400 पिक्सेल को सपोर्ट करती है. स्क्रीन के टॉप पर पंच होल कटआउट भी मौजूद है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio G95 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ किया गया है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ-साथ डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया हैं. 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ दिए 5MP के अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP के अल्ट्रा वाइड और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आप फोटोग्राफी कर सकते हैं.

वहीं, फ्रंट स्क्रीन पर 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. जिसकी सहायता से आप सेल्फी और वीडियो कॉल्स का लुफ्त उठा सकते हैं. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 स्किन पर रन करता है जिसको एंड्राइड 12 में अपग्रेड किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, WiFi, USB टाइप C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. बायोमेट्रिक के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.