लखनऊ। आईपीएल 2022 के सीजन में दो नई टीमें शामिल हुई हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर टीम की रणनीति के बारे में बात रखी है। आईपीएल की दोनों नई टीमों को मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में चुनना था।
लखनऊ की टीम ने मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई और केएल राहुल को टीम में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि, राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। लखनऊ में टीम बड़े नाम जुड़ चुके हैं लेकिन कुछ और बड़े नाम भी जल्द टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
गंभीर ने कहा है कि, एक विरासत तैयार करने का शानदार मौका हमारे पास है। हम ऐसे में किसी भी टीम की नकल करने के बजाए, हम अपनी नई लेगेसी बनाना चाहेंगे। बताया जा रहा है कि, लखनऊ की टीम मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है। इन खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा, ड्वेन ब्रावो के नाम भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन बड़ी राशि लगाने को भी तैयार है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि, संजीव गोयनका सर ने पिछली बार पुणे की टीम खरीदी थी, जो सिर्फ एक रन से ही आईपीएल जीतने से रह गई थी। अब हमारे पास उस अधूरे काम को पूरा करने का मौका है। रवि बिश्नोई को लेकर गंभीर ने कहा कि, उनका लखनऊ टीम से जुड़ना काफी अच्छा है। वो अभी युवा हैं और विकेट लेने में माहिर हैं। उनकी खास बात यह है कि, वो खेल में किसी भी मौके पर गेंदबाजी कर सकते हैं। उनका प्लेइंग 11 में होना जरुरी है।