5 धुरंधर भारतीय क्रिकेटरों ने आजमाया साउथ फिल्मों में हाथ, जाने कौन रहा हिट और कौन फ्लॉप

15

क्रिकेट और फिल्मी दुनिया के सितारे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. इन सेलिब्रिटीज से जुड़ी खबरों को जानने में फैंस की बहुत दिलचस्पी रहती है. बहुत से क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया. लेकिन कितनों को सफलता मिली और कितने फ्लॉप हो गए. आइए जानते हैं

सदगोपन रमेश

सदगोपन रमेश भारतीय टीम के लिए ओपनिंग किया करते थे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म संतोष सुब्रमण्यम 2008 में आई थी. इसके अलावा वो तमिल क्रिकेट ड्रामा फिल्म ‘पोट्टा पोट्टी’ में भी नजर आए थे.

हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह भी साउथ फिल्म में नजर आ चुके हैं. 2021 में उनकी पहली तमिल फिल्म फ्रेंडशिप रिलीज हुई थी.

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म ‘Chithiram Pesuthadi 2’ में एक खास डांस सॉन्ग किया था.

एस श्रीसंत

एस श्रीसंत भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने साउथ इंडियन मूवी ‘टीम-5’ में काम किया था. उनकी ये फिल्म 2017 में 3 भाषाओं में रिलीज हुई थी.

इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. जल्द ही उनकी तमिल मूवी कोबरा रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ विक्रम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.