तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों शादी के बंधन में भी जल्द बंध जाएंगे. इन दोनों की प्रेम कहानी बिग बॉस सीजन 15 से शुरू हुई थी. शादी के लिए फिलहाल तेजस्वी के पास वक्त नहीं है. इस वजह से दोनों की शादी डिले हो रही है. दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं और अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
हाल ही में तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने बेडरूम सीक्रेट्स खोले. करण कुंद्रा कंगना रनौत के शो लॉकअप पर तेजस्वी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान कंगना ने करण से कई तरह के सवाल पूछे, जिसमें कुछ सवाल बहुत पर्सनल थे. कंगना ने करण से पूछा कि दोनों में से ज्यादा पोजेसिव कौन है? तो दोनों एक-दूसरे का नाम लेने लगे. लेकिन कंगना ने इस दौरान बहुत ही नॉटी सवाल भी पूछा.
कंगना ने पूछा था कि दोनों में से बेस्ट किसर कौन है. तो दोनों ने एक-दूसरे की तरफ इशारा किया. लेकिन बाद में करण ने कहा कि वो नहीं तेजस्वी हैं. इस दौरान तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं. उन्होंने कहा कि पहली किस में वो बेस्ट थीं. लेकिन तेजस्वी यह कहते हुए शर्माने लगी. इसके बाद कंगना ने मस्ती में पूछ लिया कि किसे टॉप पर रहना पसंद है. कंगना ने यह कहते ही तुरंत कहा मैं गेम की बात कर रही हूं. तो करण ने कहा- गेम में तेजस्वी को. लेकिन फिर उन्होंने कहा- मैं गेम की बात नहीं कर रहा. यह सुनते ही तेजस्वी पानी-पानी हो गई.