5वीं फेल ने बनाया घूमने वाला घर, इंजीनियर आते हैं टिप्स लेने

14

इस व्यक्ति ने सिर्फ 5वीं तक ही पढ़ाई की है पर इसने एक ऐसे घर को खड़ा कर दिया है जो की अपनी जगह से घूम सकता है यानी इसकी किसी भी बिल्डिंग को आप अपने हिसाब से घुमा सकते हैं। आइये जानते हैं इस व्यक्ति और इसके बनाये इस घर के बारे में।

इस व्यक्ति का नाम है मोहम्मद सहुल हमीद, यह सिर्फ 5वीं तक ही पढ़ें हैं असल में जब मोहम्मद सहुल हमीद छोटे थे तो इनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए ये सिर्फ 5वीं क्लास तक ही पढ़ पाए और उसके बाद में पैसे के लिए अन्य काम पर लग गए।

5th-fail-invented-rotating-house-provides-tips-to-engineers1

कुछ समय बाद में मोहम्मद सहुल हमीद ने मजदूरी का कार्य करना शुरू कर दिया और मजदूरी करते हुए इनको घर बनाने के कार्य में इंट्रेस्ट आने लगा जिसके चलते इन्होंने घर बनाने के कार्य को सीख लिया। इसके बाद में मोहम्मद सहुल हमीद अपने कार्य में और तरक्की करने के लिए अरब देश चले गए और वहां पर करीब 20 साल तक इन्होंने घर बनाने का काम किया तथा वहां की नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान लिया। इसके बाद में जब यह अपने देश लौटे तो इन्होंने निर्णय लिया कि अपने हुनर से कोई ऐसा घर बनाया जाए जिसको लोग दूर-दूर से देखने के लिए आये। बस क्या था जुट गए अपने काम में और बना दिया मूविंग हाउस।

5th-fail-invented-rotating-house-provides-tips-to-engineers1

मोहम्मद सहुल हमीद द्वारा बनाये इस घर में ग्राउंड फ्लोर पर 3 तथा फर्स्ट फ्लोर पर 2 बेडरूम हैं। फर्स्ट फ्लोर को आयरन रोलर की मदद से किसी अन्य दिशा में भी घुमाया जा सकता है। मुहम्मद हमीद अपने इस घर के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ” मैं कुछ नया करना चाहता था इसलिए मैंने ये मूविंग हाउस बनाकर सबको गलत साबित कर दिया। इस अनोखे निर्माण से प्रभावित होकर राज्य के विभिन्न जगहों से इंजीनियर हमीद का घर देखने आते हैं।” मुहम्मद हमीद वर्तमान में 65 वर्ष के हैं और तमिलनाडु के अपने ही गावं मेलापुदुवक्कुदी में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.