6 फ़ीट से ज्यादा लम्बे लोगो को है कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा : रिसर्च

7
कोरोना महामारी ने इस समय पूरी दुनिया को बेहाल कर रखा है | दुनिया के ज्यादातर देशो में लॉक डाउन लगा हुआ है, तो कहीं खोल भी दिया गया है | अब तक कोरोना के लिए कारगर वैक्सीन भी नहीं आ पायी है | ऐसे में दुनियाभर में कोरोना को लेकर कई तरह के रिसर्च किये जा रहे है | ऐसे ही एक रिसर्च में चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है |
एक स्टडी में सामने आया कि 6 फ़ीट से ज्यादा लम्बाई वाले लोगो को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा सामान्य लम्बाई वाले लोगो से दोगुने से भी ज्यादा है | ब्रिटेन कि मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी और अन्य कई इंटरनेशनल रिसर्चर्स कि टीम ने 2000 लोगो पर सर्वे किया है |
ब्रिटिश टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर्स ये जानना चाहते थे की पर्सनल प्रोफाइल जैसे कामकाज या घर से भी कोरोना का कोई संबंध है या नहीं | इसी बीच उन्हें पता चला की 6 फ़ीट से ज्यादा लम्बाई वाले लोगो को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है |
वैज्ञानिको का इसे लेकर कहना है की लम्बे लोगो को कोरोना होने का अधिक खतरा है, इससे एक बात साफ़ है की कोरोना हवा से भी फ़ैल रहा है | इसके साथ ही कहा की लम्बाई से फर्क नहीं पड़ रहा है, अगर लोग ड्रॉपलेट से संक्रमित हो रहे है |
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Evan Kontopantelis ने कहा की हवा में मौजूद ड्रॉपलेट से नीचे की ओर संक्रमण नहीं फैलता है | ये हवा में ही संक्रमण होता है | उन्होंने कहा की इससे बचने के लिए घरो में एयर प्यूरीफायर की जरूरत पर विश्लेषण करने की जरूरत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.