6666666.. मिलर ने ठोका तूफानी शतक, अर्शदीप की उड़ाई धज्जियां, रोहित-कोहली को पछाड़ा, नंबर 1 बन रचा इतिहास

11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 हाई-स्कोरिंग रहा। दोनों टीमों को मिलाकर 40 ओवर में कुल 458 रन बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 221 रन बना सकी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में तो रिकॉर्ड बनाए ही। फिर रन चेज करते हुए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भी रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।

शतक लगाने के बाद टीम को नहीं जिता सके डेविड मिलर

डेविड मिलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मिलर ने आठ चौके और सात छक्के लगाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब रन चेज करते हुए कोई बल्लेबाज शतक जड़कर नाबाद रहा और उसकी टीम हार गई हो। मिलर से पहले ऐसा केएल राहुल के साथ 2016 में हुआ था। तब भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से लॉडरहिल में था। राहुल ने चेज करते हुए 110 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया हार गई थी।

मिलर-डिकॉक ने बाबर-रिजवान को पीछे छोड़ा

मिलर ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद साझेदारी की। यह भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने पाकिस्तानी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर-रिजवान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए 152 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी।भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

साझेदारी
(रन)
बैटर देश साल
154* डिकॉक-मिलर द.अफ्रीका 2022
152* बाबर-रिजवान पाकिस्तान 2021
133 वॉर्नर-वॉटसन ऑस्ट्रेलिया 2012
131* डुसेन-मिलर द.अफ्रीका 2022

मिलर-डिकॉक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

मिलर और डिकॉक के बीच नाबाद 174 रन की साझेदारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे और उससे बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, मिलर पांचवें या इससे नीच बल्लेबाजी करते हुए दो या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में पोचेफ्स्ट्रूम में 36 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेली थी।

डेथ ओवर्स में दोनों टीमों ने लुटाए खूब रन

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर डेथ ओवर्स यानी 16 से 20 ओवर में कुल 160 रन लुटाए। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका ने जहां आखिरी पांच ओवर में 78 रन लुटाए, वहीं भारत ने 16 से 20वें ओवर में 82 रन खर्च किए। यह दोनों टीमों को मिलाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के नाम था। 2010 में ग्रोस आइलेट में हुए मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर डेथ ओवर्स में 148 रन लुटाए थे।

अर्शदीप सिंह ने बनाया ये खराब रिकॉर्ड

भारत की ओर से बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 62 रन लुटाए। उन्होंने 15.50 की इकोनॉमी से रन दिए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से दूसरा सबसे महंगा बॉलिंग स्पेल है। उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 2018 में सेंचुरियन में 64 रन लुटाए थे। अर्शदीप ने गुवाहाटी टी20 में 19वें ओवर में 26 रन खर्च किए। हालांकि, अर्शदीप को दो विकेट भी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.