नोएडा पुलिस ने सीमा देवी को गाजियाबाद से हिरासत में ले लिया है और राजेश कुमार की तलाश की जा रही है। सीमा देवी भी अपने बेटे की अपराधिक मास्टरमाइंड में शामिल थी और कई कंपनियों में उसने भागीदारी कर रखी थी।
सोने के सिक्के समेत कई चीजें बरामद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ठगों के पास से सोने और चांदी के बिस्कुट, ज्वैलरी और कई महंगी लग्जरी गाड़ियां बरामद किया है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि 117 ATM, 71 पैन कार्ड (Pan Card), 9 आधार कार्ड (Aadhar Card), 19 वोटर आईडी कार्ड (voter Id Card), 17 ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License ), 23 अदद मोहरें सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा 13 लाख 56 हजार रुपए भी पाए गए हैं।
नौकरी के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद से गिरफ्तार सीमा देवी के पास से फर्जी डॉक्यूमेंट्स और निजी चैनल के फर्जी आईकार्ड मिले हैं। इस ठगी के खिलाफ थाना फेस 3 क्षेत्र में 8 लोगों ने मुकद्दमा दर्ज करवाया और 22 लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोगों ने हाईपर मार्ट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन करने पर पता चला कि फ्रेंचाईजी और नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे।