सिर्फ 99 पर ऑलआउट होकर दक्षिण आफ्रिका ने अपने नाम दर्ज किए 4 शर्मनाक रिकॉर्ड, एक रिकॉर्ड की वजह से उडा आफ्रिकी टीम का मजाक।

11

बता दें कि भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच कल तीन मैचों की सीरीज का अंतिम वन-डे खेला गया। जहां भारत ने दक्षिण आफ्रिका 7 विकेट से हराकर ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में दक्षिण आफ्रिका पहले बेटिंग करते हुए महज 99 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।

इसके जवाब में 100 रनों का लक्ष्य का पीछा करने भारत की टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर अपने नाम जीत दर्ज की। इस दौरान शुभमन गिल ने 49 रनो की सर्वाधिक पारी खेली। इस मैच में आफ्रिकी टीम के 99 रन पर ऑलआउट होने के बाद कई सारे शर्मनाक रिकॉर्ड बने। तो आइए इस पर नजर डालते है।

1. दक्षिण आफ्रिका पहली बार हुई 100 से कम पर ऑलआउट

बता दें कि दक्षिण आफ्रिका की टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर आउट हो गई। इस दौरान मात्र हैन्ररी क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। ऐसे में दक्षिण आफ्रिका पहली बार भारत के खिलाफ 100 रन से कम में ऑलआउट हुई। इसी वजह से उन्हें इस मैच में हार का मुंह देखना पडा।

2. तीन मैचों में नए तीन कप्तान

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में आफ्रिकी टीम ने तीन नए कप्तान बदले है, इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पडा। सीरीज के पहले मैच में टेम्बा बावुमा, दूसरी मैच में केशव महाराज और तीसरी मैच में डेविड मिलर कप्तानी करते हुए दिखाई दिए। ये पहली बार हुआ है कि दक्षिण आफ्रिका ने तीन मैचों में तीन कप्तान बदले है।

3. किसी विकेटकीपर को आउट ना कर पाना

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में भारत की और से संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें तीनों मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान संजू सैमसन को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया।

पहले मैच में संजू सेमसन ने नाबाद 86, दूसरे मैच में नाबाद 30 और तीसरे मुकाबले में नाबाद 2 बनाकर पेवेलियन लौटे। ऐसे में ये पहली बार हुआ है कि जब दक्षिण आफ्रिका टीम ने किसी भारतीय विकेटकीपर को आउट नहीं कर पाई है।

4. टीम के 7 बल्लेबाजों ने बनाए 10 रन से कम

बता दें कि तीसरे वनडे में आफ्रिकी टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में हैन्नरी क्लासेन ने 34, जानेमन मलान ने 15 और मार्को जानसेन ने 14 रन बनाए। वहीं दूसरे 7 खिलाडी 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। ऐसे में ये पहली बार हुआ है जब आफ्रिकी टीम के 7 बल्लेबाज 10 रन से कम स्कोर बना पाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.