ALLAHABAD BANK (ईलाहाबाद ) ka ATM खो जाने पर आप कैसे ब्लॉक करे 1 मिनट में

ALLAHABAD BANK (ईलाहाबाद )


अगर आपका एटीएम खो गया हो तो आप ये काम जरूर कर ले ताकि आपकी एटीएम सेफ रहे , और आपको इस लेख में बतायेगें की आप तुरंत कैसे अपने बैंक की एटीएम को ब्लॉक कैसे कर सकते है ,और आप घर बैठे ही अपने एटीएम को ब्लॉक कर सकते है. जैसे अगर आप तुरंत अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देते है, तो आपकी जितनी पैसे आपके अकाउंट में होंगे, आपकी पैसे सेफ रहेगी ताकि आपक एटीएम का डाटा कोई यूज़ न कर पायें.

1. आप मोबाइल नंबर जो आपकी बैंक अकाउंट में रजिस्टर होगा उसी से आपको एक मेसेज करना होगा .
2. आपको मेसेज में लिखना होगा कैपिटल में लिखेBLOCKCARD और एटीएम का लास्ट 6 डिजिट फिर इस नंबर पर 9223150150 सेंड कर देना होगा फिर आपके मोबाइल में एक SMS अजयेगा EX : (BLOCKCARD 562359 Send to 9223150150)

Balance chak
अगर आप मोबाइल से बैलेंस चेक करना चहते है तो आपको बैंक अकॉउंट में जो  नंबर रजिस्टर होगा उसी से आप एक मिसकॉल09224150150 इस नंबर पर कर ले फिर आप अपने अकाउंट की ब्लाँके चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.