क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ जो कारनामा कर दिखाया बिरले ही गेंदबाज बल्लेबाजी में ऐसा कर दिखाता है। इससे अर्जुन तेंदुलकर राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के पक्के दावेदार बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी हरियाणा के खिलाफ भी जारी रही। 23 नवंबर को हुए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने ऐसी गेंदबाजी की की हरियाणा की किसी बल्लेबाज की एक भी न चली। 4 ओवर 50 हुए एक सफलता हासिल की इस दौरान 22 रन खर्च किए और उनका इकोनामी रेट 5.50 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक मैडम अब हर भी फेंका। यही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखा दिया।
अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाते हुए दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 6 गेंदों में 14 रन ठोक डाले। उनके बल्ले से एक चौका और एक शानदार छक्का भी देखने को मिला। अगर मैच की बात करें तो यह मैच बारिश से प्रभावित रही। बारिश थमने के बाद वीजेडी नियम से मैच का परिणाम निकाला गया, जो ट्राई रहा।
आपको बता दें कि पहले गोवा ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में हरियाणा की टीम सॉरी बल्लेबाजी कर सकी इस दौरान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। इसके बाद बारिश ने दस्तक दे दिया। फिर मैच होना संभव नहीं हुआ। इसलिए वीजेडी नियम के आधार पर गोवा हरियाणा में ट्राई घोषित कर दिया गया।
अगर हम विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर की प्रदर्शन की बात करें तो वह दिन-ब-दिन निखरता चला जा रहा है। उन्होंने अपने गेंदबाजी से हर किसी को आकर्षित किया है। जैसा कि आपको मालूम हुआ अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए गए इसलिए वह गोवा की तरफ से खेल रहे हैं। वह बेहतर प्रदर्शन दिन-ब-दिन करते चले जा रहे हैं।