अर्शदीप-दीपक ने उगला गेंद से आग, सूर्यकुमार फिर चमके, भारत ने 8 विकेट से SA को रौंदा,ये खिलाड़ी हुए मालामाल

17

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ।जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 110/2 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया है । जो इस जीत के साथ भारतीय टीम ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

अर्शदीप सिंह और दीपक चहर ने बरपाया कहर

अरिजीत सिंह और दीपक शहर ने भारतीय पारी की गेंदबाजी की शुरुआत की जहां दोनों ने 3 ओवर के अंदर दक्षिण अफ्रीका के 5 प्लेयर को पैवेलियन वापस भेज दिया। आलम यह रहा 2.3 ओवर में 9 रन के नुकसान पर 5 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पवेलियन वापस लौट चुके थे वहीं इसके बाद महाराज एवं मार्क रमने थोड़ा पर आक्रमण दिखाया और टीम का स्कोर एक सौ के पार ले गए।

अर्शदीप ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है वहीं उनकी जगह दीपक चाहर और अर्शदीप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में लिया गया था जहां दोनों ही गेंदबाजों ने कहर बरपाया वही अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन सफलता अर्जित की तो दूसरी और दीपक ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए हर्षित पटेल ने चार ओवर में 26 रन देकर दो सफलता अर्जित की वहीं दूसरी ओर अश्विन ने 4 ओवर में केवल 8 रन दिए जहां उसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल रहा।

महाराज की तूफानी पारी

दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।वहीं इसके बाद महाराज ने पारी को संभाला और महज 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाए। मार्क्रम ने 24 गेंद में 25 रन बनाए।  ।

लोकेश राहुल और सूर्यकुमार की तूफानी पारी ‌‌

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 50 रन बनाए ।वहीं लोकेश राहुल ने 56 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली और भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत दिलाया ।इस

मैच में रोहित शर्मा 0 तथा विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए थे। सूर्यकुमार यादव और लोकेशन के बीच 65 गेंदों पर 93 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद साझेदारी रही।

मैन ऑफ़ द मैच

अर्शदीप को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। जहां उन्होंने 3 विकेट चटकाएं। जहां ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपए की धनराशि दी गई।

ड्रीम XI गेम चेंजर

सूर्यकुमार यादव को dream11 गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला इसके लिए उन्हें एक ट्रॉफी के साथ ₹100000 की धनराशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.