आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ था। मुकाबला वैसे तो भारतीय टीम 5 विकेट से हार गई, जो भारतीय क्रिकेट प्रशासक के लिए बुरी खबर रही। लेकिन इससे भी बुरी खबर टीम फैंस के आ यह है कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच फिनिशर चोटिल हो चुका है। T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर भी हो सकता है। किसी पर हम इस आर्टिकल में बात करते हैं, कि वह कौन सा मैच फिनिशर है तो टीम इंडिया से बाहर हो सकता है।
आपको बता दें कि पर्थ में खेला गया भारत दक्षिण अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप मुकाबला बेहद रोमांचक पूर्ण रहा। मैच के आखिरी ओवर में विजेता का फैसला हुआ, जिसमें अफ्रीकी टीम विजय रही और टीम इंडिया की हार हुई। इससे भारतीय टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि अफ्रीकी टीम टॉप पोजीशन पर आ चुकी है अपने ग्रुप में। अब भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होना है जिसमें भारतीय टीम को जीत जाना है आगे खेलने पड़ेगी ताकि वह सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहे। लेकिन इस सबके बीच खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम के मैच फिनिशर के रूप में जाने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो चुके हैं।
आपको बता दें कि अफ्रीकी पारी के 15 ओवर में विकेटकीपर इन कर रहे दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, दिनेश कार्तिक की गैर हाजिरी में ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन दिनेश कार्तिक का अब आगे खेलना तय नहीं लग रहा है, इसका खुलासा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कि है।
अफ्रीका के साथ मैच के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक पर अपडेट देते हुए कहा कि,
”उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है. फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.”
अगर दिनेश कार्तिक की अगली रिपोर्ट पॉजिटिव रहती है तो आगे कमाई खेलेंगे वरना वो टीम से बाहर हो सकते हैं साथ ही वह T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। अगर हम दिनेश कार्तिक की T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह निराशाजनक ही रहा है। उनका तीनों मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा है उन्हें टीम से बाहर करने की भी बात चल रही है। लेकिन कि क्रिकेट दिग्गजों ने टीम इंडिया का मैच किन सर बता रहे हैं अगर दिनेश कार्तिक चोट चोट की वजह से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को एक झटका लगेगा।