ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हैं, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने भारतीय टीम को एक कड़ी चेतावनी भी जारी कर दी है, इससे ऐसा समझा जा सकता है कि बांग्लादेश की टीम बेफिक्र होकर खेलेगी जबकि दवा सारा भारतीय टीम पर में होगा क्योंकि भारतीय टीम की जीत से ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनेगी।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी पर काफी दवा होने वाली है। पिछला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार गई थी। हाल भारतीय टीम पॉइंट टेबल में अभी दूसरे क्रम पर में है। लेकिन अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला हार जाती है तो वह सेमीफाइनल के दौर में बहुत मुश्किल में पड़ जाएगी। जबकि बांग्लादेश की टीम के कप्तान ने सपा ने साफ कर दिया है कि वहां खेलने आई है जीतने नहीं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई है। शाकिब अल हसन ने मीडिया के सामने कहा कि
“टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने आई है, हमारी टीम नहीं। ऐसे में बांग्लादेश अगर भारत को हरा देगा तो ये एक उलटफेर होगा।”
अगर हम बांग्लादेशी खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बाद करे तो, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का खेलना संगठित लग रहा है। पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 हो चुके थे। ऐसे में विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी जा सकती हैं। आज का मुकाबला खेलते हैं तो उनका T20 कप वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा।
सत्य कर्म बांग्लादेश की बात करें तो वह एक अच्छी टीम है। बांग्लादेश की टीम ने पिछले मुकाबले में जिंबाब्वे को रोमांचक मुकाबले में हराया था, जबकि जिंबाब्वे की टीम काफी मजबूत मानी जाती है उसने पाकिस्तान जैसी टीम को भी हरा चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश को कमजोर लेना वह कि रोहित शर्मा कंपनी के लिए मुश्किल हो सकती है।