T20 वर्ल्ड कप से भारतीय क्रिकेट टीम अब वापस स्वदेश लौटने को है। इसमें से कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, कि कुछ सीनियर प्लेयर स्वदेश आकर के आराम करेंगे। भारतीय टीम की T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। इसकी वजह क्या थी, इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बात कही है, उन्होंने सीधा आईपीएल पर सवाल उठाए हैं। भाई हम इस आर्टिकल में बात करती है कि वसीम अकरम ऐसा क्या कह दिया कि आईपीएल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और अपने जमाने के धाकड़ गेंदबाज जो अपने नौकर से बड़े-बड़े बल्लेबाजों की पसीना छुड़ा देते थे। उन्होंने भारतीय पेस आक्रमण पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने सीधा आईपीएल के सीजन पर सवाल उठाए हैं। अकरम नितेश गेंदबाज आवेश खान का भी जिक्र किया। जो अपनी गेंदबाजी गती को कम कर चुके हैं।
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स के द पवेलियन शो में कहा, ‘आईपीएल की बात कर रहे हैं, अभी एशिया कप में मेरे सारे दोस्त भारतीय साथी, जिनके साथ मैंने काम भी किया है। हम सब मिले और बात कर रहे थे। तो मैं उनसे बात कर रहा था कि जो इंडियन फास्ट बॉलर्स आते हैं, जो मैंने नोट किया है, इनका एक फास्ट बॉलर आता है, जैसे उदाहरण के लिए आवेश खान को लेते हैं। वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, वह 140+ कंसिस्टेंट करता था, लेकिन एक सीजन के बाद वह 130 पर आ गया। एक सीजन में इनकी पेस चली जाती है।’
लकी वसीम अकरम ने इसमें सुधार के लिए उपाय भी बताए हैं। वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘पहले तो बीसीसीआई ने ये चेक करना है कि ऐसा क्यों हो रहा है। क्योंकि उसको करीब 12-13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। मुझे पैसे को लेकर दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यंग प्लेयर्स के लिए कैप बना दी जानी चाहिए। आईपीएल में भी कि नया लड़का आ रहा है, इसे इतने से ज्यादा नहीं मिल सकता। ताकि उसे पता लगे कि भूख होती क्या है।’
अगर हम आईपीएल सीजन की बात करें तो, एक सीजन में कम से कम खिलाड़ियों को 15 मैच खेलने होते हैं। जो हफ्ते में दो मैच होते हैं। और इस दौरान खिलाड़ियों को लगातार प्रैक्टिस भी करनी पड़ती है। इससे तेज गेंदबाजों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है। किसी का जिक्र पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कर रहे थे।