CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकार की पिटाई ,गृह मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा

मुंबई. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में बृहस्पतिवार को पुलिस ने शहर के एक अखबार के एक फोटो पत्रकार की कथित तौर पर पिटाई कर दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने  भी इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पांचवी 7वीं 8वीं 12वीं पास के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में जबरदस्त भर्तियां अभी करें आवेदन

प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन

‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को पत्रकार कर रहे थे कवर

यह घटना तब हुई जब मुंबई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव एवं एक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग प्रदर्शन की तर्ज पर हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.