भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज भारत के नाम 1-0 रहा। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता और सीरीज का तीसरा मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ट्राई रहा। लेकिन इस सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर उनके फैंस कप्तान और कोच को ट्रोल कर रहे हैं। संजू सैमसन कप्तान हार्दिक पांड्या का अजीब तर्क है आइए इस तर्क पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करते हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो भारतीय टीम के T20 कप्तान हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उन्हें बतौर औपचारिक कप्तान बनाने की बात चल रही है। न्यूजीलैंड दौरे पर सीरीज जीत करके अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। लेकिन एक बात से बार-बार टोल होते जा रहे हैं कि उन्होंने संजू सैमसन को क्यों नहीं खिलाया, कम से कम एक मैच में खेलने का मौका देना चाहिए था। इसपर कप्तान हार्दिक पांड्या का अपना एक अलग तर्क है।
तीसरी T20 मैच टाई होने के बाद प्रेस से बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन और भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए कुछ खास बातें कहीं।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “अगर यह बड़ी सीरीज होती और तीन मैच नहीं होते तो हम उन्हें मौका दे सकते थे। लेकिन मैं छोटी सीरीज में ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता और आगे भी यही मेरा सिद्धांत होगा। ऐसी स्थिति को संभालना मुश्किल नहीं है जहां खिलाड़ी सुरक्षा महसूस करते हैं। मैं सभी खिलाड़ियों और उन खिलाड़ियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करता हूं जिन्हें मैं चुनने में असमर्थ हूं, कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है और यहां तक कि वे भी इसे जानते हैं। टीम संयोजन के कारण मैं उन्हें चुनने में सक्षम नहीं हूं।”
कप्तान हार्दिक पांड्या के अनुसार बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मालवीय के लिए आगे बहुत सारे विकल्प होंगे। आगे खेलने देने का भरपूर मौका दिया जाएगा। न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की सीरीज के कारण उन्हें नहीं खिलाया गया था। क्योंकि उन्हें सीरीज इतना मुख्य मकसद था।