बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां कई बार उतार-चढाव देखने को मिल रहे है। कल खेले गए दोनों टीम के मुकाबले में इंग्लैड ने पाकिस्तान को रौंद डाला।
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके इंग्लैड को 170 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड के ओपनर फिल साल्ट एलेक्स हेल्स ने टीम को ताबडतोड शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज 3.3 ओवर में 55 रन बना दिए। लेकिन हेल्स 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
फिल साल्ट ने खेली तूफानी पारी
बता दें कि हेल्स का विकेट गिरने के बाद साल्ट ने दमदार बेटिंग की। उन्होंने डेविड मलान के साथ साझेदारी करके महज 19 गेंदो में 50 रन बना दिए। ये इंग्लैड के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। ओपनर फिल साल्ट ने 50 रन के बाद तूफानी बेटिंग की।
इस मैच में उन्होंने 250 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। साल्ट ने 41 गेंदो में 212.20 की स्ट्राइक रेट से 87 रन नाबाद बनाए। वहीं इंग्लैड की टीम को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। उन्होंने इस पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के जडे।
आखिर कौन हे ये फिल साल्ट?
बता दें कि फिल साल्ट इंग्लैड की टीम में एक विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए है। इस प्रतिभावान खिलाडी की उम्र 26 साल की है। इस खिलाडी ने फिलहाल 9 टी20 मैच खेले है। लेकिन कल जिस तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों की घज्जियां बखेडी है, उस हिसाब से क्रिकेट गलियारों में कोहराम सा मच गया है।
इसके पहले मैच में फिल साल्ट कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस सीरीज में उन्होंने 3, 8, 8, 30 और 10 का ही स्कोर बनाया था। लेकिन इस पारी के अग्रेसन ने वाहवाही बटौर ली है। साल्ट की ताबडतोड बल्लेबाजी देखकर उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट देने की बात भी कही जा रही है। इसी से जुडे कई तरह से मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।