डेविड वॉर्नर ने पचासा जड़कर तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड,11000 T20 रन के मामले कोहली को भी पछाड़ा

11

आप तो जानते ही होंगे कि आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने में गिनती के दिन बाकी है। ऐसे में सारी टीम अपनी अंतिम तैयारीयों में लगी हुई है। वहीं रविवार को इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला खेला गया।

जहां ऑस्ट्रेलिया के धाकड बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदो में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

डेविड वॉर्नर तोडा विराट कोहली का रिकॉर्ड

आप को जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इंग्लैड के सामने अपनी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लिए। क्रिस गेल, केईरोन पॉलार्ड, शोएब मलिक और विराट कोहली के बाद ये कारनामा करने वाले वॉर्नर पांचवे खिलाडी बन गए है।

बता दें कि सबसे तेज टी20 में 11000 रन बनाने के मामले में वॉर्नर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने 330 पारियों में इस आंकडे को छुआ है। विराट कोहली ने 337 पारियों में अपने 11000 टी20 रन पूरे किए है।

क्रिस गेल को पछाडकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वालों खिलाडीयों की लिस्ट में वॉर्नर पहले स्थान पर पहुंच गए है। उनका इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछे करते हुए यह 54वां अर्धशतक स्कोर है। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोडा है। गेल ने चेज करते हुए अबतक 53 बार अर्धशतक का स्कोर बनाया है।

लेकिन वॉर्नर का ये अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में नाकाम रहा। इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स हेल्स 84 रन और जोस बटलर के 68 रनों के अर्धशतकों के दम पर 6 विकेट नुकसान 208 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.