रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) आज खिलाड़ियों के लिए वह प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां शानदार प्रदर्शन करके वह टीम इंडिया में आसानी से मौका पाते हैं. कई बार यहां शानदार कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल में भी जमकर बोली लगाई जाती है. यही वजह है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) इस वक्त खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है.
आज हम एक ऐसे गेंदबाज की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच चल रहे मुकाबले में 8 विकेट लेकर बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है. यही वजह है कि हर तरफ इस खिलाड़ी को लेकर जोरों शोरों से चर्चा चल रही है.
इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं दीपक धपोला हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिमाचल प्रदेश के लिए शानदार गेंदबाजी की. 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने 8.53 ओवर में 35 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इस खिलाड़ी ने हिमाचल प्रदेश के एक भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया.
अकेले आठ विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को ताश के पत्ते की तरह धराशाई कर दिया. इसमें पांच बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो खाता भी नहीं खोल पाए और बाकी के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.
विराट कोहली से है खास कनेक्शन
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की एक पारी में 8 विकेट हासिल करने वाले दीपक धपोला का विराट कोहली से खास कनेक्शन है. दरअसल वह क्रिकेट की बारीकियां विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से सीखते हैं. इतना ही नहीं वह विराट कोहली को नेट में गेंदबाजी भी कर चुके हैं. कई बार कोहली भी इस गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं जिन्होंने अपने शानदार कमाल से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है.