ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला वैसे तो भारतीय टीम ने 5 रन से जीत लिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत, जिससे भारतीय टीम के सेमीफाइनल पहुंचे की उम्मीद बरकरार है और वह सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हो चुकी है। लेकिन मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक गलती से फैंस का गुस्सा दिनेश कार्तिक पर पहुंच गया और फैंस ऋषभ पंत को याद करने लगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया भारत बांग्लादेश T20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल का बल्ला काफी दिनों बाद चला। उन्होंने 50 रन बनाए, जबकि विराट कोहली इस मैच में शानदार फॉर्म जारी रखें और उन्होंने भी 64 रनों का योगदान दिया। जबकि सूर्यकुमार यादव एक बार फिर चमके और उन्होंने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की टीम 185 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बेहद शानदार है, उसके सलामी बल्लेबाज लिटन दास का बल्लख खूब गरज रहा था। ऐसा लग रहा था कि मानो बांग्लादेश की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी। लिटन दास ने तेज मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले एक रोमांचक घटना घटी। जिसमें विकेटकीपर के रूप में मौजूद दिनेश कार्तिक ने उनका कैच छोड़ दिया था।
बांग्लादेश की पारी का 3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की 5वीं गेंद पर लिटन दास के बल्ले से गेंद किनारा लग कर कार्तिक (Dinesh Karthik) के दस्तानो में जा गिरी। लेकिन कार्तिक इस आसान से कैच को पकड़ने में नाकाम साबित हुए। जिसके बाद फैंस का गुस्सा देखा जा रहा है। दिनेश कार्तिक पर गुस्सा का इजहार करते हुए फैंस का प्यार ऋषभ पंत की तरफ झुकने लगा।
हालांकि मैच में बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ी, इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज लिटन दास को केएल राहुल ने रन आउट कर दिया। लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रन बनाए। उसके बाद कोई बांग्लादेश के बल्लेबाज नहीं चलें और एक के बाद एक आउट होते चले गए और भारत ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया।