अपने पूरे डेटा को फेसबुक से डाउनलोड कर लें। फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें
इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पेज पर सबसे ऊपर दांयें कोने में बने अकाउंट मेन्यू में जाएं।
इसके बाद जनरल अकाउंट सेटिंग में सबसे नीचे, ‘डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा’ पर क्लिक करें।
और फिर स्टार्ट माय आर्काइव का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:
- फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प विकल्प पर क्लिक करें
- फिर ‘मैनेजिंग योर अकाउंट’ टैब पर क्लिक करें, फिर वहां दिख रहे ‘डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट’ परक्लिक करें।
- फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे ‘लेट अस नो विकल्प’ पर क्लिक करेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प दिखेगा।
अब इस विकल्प पर क्लिक करें। हो गया आपका अकाउंट डिलीट।
इसके अलावा सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।