भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों न्यूजीलैंड में भी गरज रहा है। उन्होंने दूसरे की 20 मैच में अपना दूसरा T20 शतक बनाया। इसके बाद तो सूर्यकुमार यादव की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में की जा रही है खासकर भारतीय फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते जा रहे हैं। इस सबके बीच क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले सूर्यकुमार यादव के फैंस पर आग बबूला हो गए। आइए हम इस आर्टिकल में बात करते हैं कि वह आखिर किस बात को लेकर आगबबूला हुए हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मैच रविवार को खेला गया था। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए। इस मुकाबले के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की जा रही है। इस तारीफ में क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी शामिल रहे। जिस पर एक फैंस ने उन्हें ट्रैल किया। इसका करारा जवाब भी उन्होंने अपने फैंस को दिया।
आपको बता दें कि ऋषभ पांडे नाम के एक यूजर ने क्रिकेट कॉमेंटेटर और एनालिस्ट हर्षा भोगले को टैग करते हुए लिखा, ” प्लीज हर्षा भोगले प्लीज सूर्यकुमार यादव की इतनी तारीफ करना बंद करो अगर तुम्हारी नजर लग गई तो पूरा देश तुम्हारे पीछे पड़ जाएगा।”
Well….I am a commentator, not a witch-doctor, and I have to tell it as it is…. https://t.co/JaVaK3RrYU
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 20, 2022
क्रिकेट फैंस की इस ट्वीट के बाद क्रिकेट कॉमेंटेटर और एनालिस्ट हर्षा भोगले ने भी करारा जवाब देते हुए अपनी बात लिखी। उन्होंने लिखा, ” खैर मैं कॉमेंटेटर हूं कोई Witch-doctor नहीं और मुझे चीजें ऐसी ही दिखानी होती है, जैसी होती है।”
जैसा कि आपको मालूम हो क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले तीन दशकों से क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में जुड़े हुए हैं। उन्हें एक क्रिकेट स्पेशलिस्ट के रूप में देखा जाता है। उनके द्वारा किया गया एनालिस्ट और भविष्यवाणी काफी हद तक कारगर होती है और सटीक भी होती है। ऐसे ही सूर्यकुमार यादव को अच्छा बल्लेबाज बताना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने भी ऐसा ही किया जैसा और बल्लेबाज के लिए क्या करते हैं।