बता दें कि फिलहाल भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ स्टेडियम पर खेला गया था। जहां भारत की और से संजू सेमसन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। संजू भारत को जीत के करीब ले आए थे, लेकिन जीता नहीं पाए थे।
इस हार के बाद कई सारे भारतीय फैन्स काफी निराश नजर आए थे। वहीं भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल भी किया गया था। इसी वजह से इन दिनों भारतीय टीम ट्रॉलर्स के निशाने पर बनी हुई है।
इन सबके बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया जमकर वाइरल हो रहा है। जो कि एक भारतीय दर्शक को है। ये वीडियो अबतक कई लाख लोग देख चूके है। तो आइए इस वीडियो में क्या है वो विस्तार से जानते है।
बता दें कि इस वीडियो की शुरुआत में एक लडका देखा जा सकता है, जो कि वीडियो में बताता हुआ नजर आता है कि मैनैं अपने एक दोस्त से 1600 रुपये उधार लेकर ऑनलाइन टिकिट बुक करवाई थी।
लेकिन झे जब पता लगा कि इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। तो मुझे बहुत अफसोस हुआ। ये कहते वो लडका रोने लगता है।
इसके बाद वो लडका वीडियो में कहता हुआ नजर आता है कि अब ये पैसे मुझे सफाई करने वाले कैमकर बेचकर चुकाने पडेंगे। मेरा दिल काफी रो रहा है। इसमें मुझे एक ही चीज की खुशी मिली वो ये है संजू सैमसन ने काफी अच्छी पारी खेली। वीडियो आप देख सकते है।