आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस बार कई उन खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खुलने जा रहा है, जिन्होंने अपने परिवार के साथ कई सालों से इसमें खेलने का सपना देखा है. आईपीएल की नीलामी के दौरान एक ऐसे ही खिलाड़ी की किस्मत खुली है, जो अब आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा बन चुके हैं. इस युवा खिलाड़ी को उम्मीद है कि चेन्नई की टीम में शामिल होकर इनका अनुभव बेहद ही शानदार रहेगा.
बेटे के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
रशीद शेख के पिता शेख बलीचा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दिए थे. उन्हें विश्वास था कि 1 दिन रशीद, टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप से शुरुआत कर दी है.
CSK ने 20 लाख में बनाया अपनी टीम का हिस्सा
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई की टीम में शामिल हुए शेख रशीद को चेन्नई ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और इन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. उनके करियर को बनाने में इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपनी नौकरी तक त्याग दी थी.
चेन्नई के साथ खुलेगी किस्मत
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग जैसी सफल टीम में शामिल होने वाले शेख रशीद ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्म लिया था. अभी तक उन्होंने अपने करियर में 4 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 208 रन बनाए हैं.
ओवरऑल टी-20 करियर में इस खिलाड़ी के नाम तीन मैचों में 56 रन हैं, जहां आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को उभारने का एक और मौका मिलेगा.