बता दें कि कुछ दिनों में आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने जा रहा है। लेकिन विश्वकप शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को बडा झटका लगा है। भारत के प्रमुख और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी ने भारतीय टीम और दर्शकों की परेशानी बढा दी है।
भारतीय टीम कई समय से गेंदबाजी में काफी समस्या का सामना कर रही है। एशिया कर में भी भारत लगातार स्कोर को बचाने में सक्षम नहीं हुआ। ऐसे में बुमराह का वापसी करना भारत के लिए काफी उम्मीद रखने वाली खबर है।
टी20 विश्वकप से पहले फॉर्म में नजर आए ये बल्लेबाज
बता दें कि विश्वकप शुरु होने से पहले ही भारत के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सभी का फॉर्म दिखा है। ऐसे में भारतीय दर्शक चाहेंगे कि ये खिलाडी विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन करें।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बताया है कि भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाडी है, जो कि भारत को विश्वकप जीताने में सबसे अधिक प्रभावी साबित होगा। तो आइए इस के बारे में विस्तार से जानते है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने जताया सूर्यकुमार यादव पर भरोसा
बता दें कि ब्रैड हॉग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगर इस साल भारत विश्वकप जीतता है तो उसमें सूर्यकुमार का बडा योगदान होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सामने मैचविनर पारी खेलने वाले सूर्यकुमार के पास कई सारे रचनात्मक शॉट्स है, जिसकी बदौलत किसी भी समय सूर्यकुमार मैच का रुख पलटने में सक्षम है।
दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ जडा था अर्धशतक
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि, सूर्यकुमार अपने बल्ले से 150 के स्कोर को 190-200 में बदल सकते है। भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे उपयोगी खिलाडी है।
दक्षिण आफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 33 गेंदो में 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 50 रन बनाए थे। वहीं दूसरी मैच में अगर सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाते है तो वह टी20 में 1000 रन भी पूरे कर लेंगे।